रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप के बाद अब वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. मगर इसी बीच ओपनर रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्को का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया .है कप्तान रोहित ने तीन छक्के लगाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. रोहित ने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट टेस्ट वनडे T 20 में गेल ने 553 छक्के जमाए थे. यूनिवर्सल बास कहे जाने वाले 44 साल के क्रिस गेल ने 453 मैचो की 551पारियों में 553 छक्के लगाए थे. अब रोहित ने उन्हें पछाड दिया है. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 453 मैचो की 473 पारियों में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है, रोहित ने यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली वनडे मैच में बनाया. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का यह दूसरा मुकाबला रहा. बता दे कि रोहित और गेल ही 550 से ज्यादा छक्के जमा सके हैं .नंबर तीन पर पूर्व पाकिस्तानी शाहिद अफरीदी है जिसने 476 छक्के लगाए थे.