![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
रायपुर। दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को ईडी ने आज विशेष अदालत में पेश करते हुए फिर से पूछताछ के लिए रिमांड मांगा। इस पर अदालत ने चार दिन की और रिमांड आगे बढ़ा दी है। आज दोपहर ईडी ने अनवर ढेबर,एपी त्रिपाठी,त्रिलोक ढिल्लन व नितेश पुरोहित को पेश किया था,अब वे फिर से अगले चार दिनों तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे। इन्हे पेश किए जाने के दौरान अदालत परिसर में गहमागहमी तो थी लेकिन कड़ी सुरक्षा घेरे में आरोपितों को रखा गया था।