रायपुर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन रविवार की दोपहर एक बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल एक बार फिर यहां से कोई नई घोषणा कर सकते हैं। चुनावी वर्ष में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं से एक-एक घोषणा करा रही है। इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष चरणदास महंत रविवार दोपहर 12.50 बजे राजनांदगांव व दोपहर 2.40 बजे कबीरधाम में सभा को संबोधित करेंगे।