छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी है। बैठक में शामिल होने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंच चुके हैं। इसमें प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा की जाएगी।वहीं चुनाव को लेकर भावी रणनीति भी बनाई जाएगी।
बैठक में कमेटी के सदस्य नीटा डिसूजा, सदाशय नेट्टा, हनुमंथैया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, मंत्री ताम्रध्वज साहू, डा. शिवकुमार डहरिया आदि कांग्रेस के सीनियर नेता शिरकत कर रहे हैं। बैठक में कांग्रेस अपने 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों के चयन को लेकर मंथन करेगी।