Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़ में हाथियों ने रेलवे ट्रैक पार किया..VIDEO:झुंड में शावक भी नजर...

रायगढ़ में हाथियों ने रेलवे ट्रैक पार किया..VIDEO:झुंड में शावक भी नजर आए, 18 किसानों का फसल भी नुकसान, जिले के जंगल में 146 हाथी

रायगढ़ -छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है” इस बीच रविवार को कुछ हाथी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। ट्रैक पार करने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हाथी एक जंगल से दूसरे जंगल जा रहे हैं.. बीती रात हाथियों ने 18 किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान हाथी मित्र दल की ओर से हाथियों की निगरानी की जा रही थी। दल में शावक भी शामिल थे।

रविवार को  हाथी आमगांव परिसर के जंगल कक्ष क्रमांक 368 RF से निकलकर कक्ष क्रमांक 369 RF में एंट्री करते दिखे। धरमजयगढ़ वन मंडल के आमगांव परिसर के पास ही हाथियों ने रेलवे ट्रैक पार किया और दूसरी तरफ चले गए।हाथियों का रेलवे ट्रैक को पार करने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथी प्रेमनगर, दुलियामुड़ा, कोयलार, बीजापतरा गांव के आसपास जंगल में अब विचरण करेंगे। ऐसे में आसपास के सभी गांव में सावधानी बरतने के लिए मुनादी करा दी गई है।

18 किसानों का फसल नुकसान धरमजयगढ़ और रायगढ़ वन मंडल में शनिवार की देर रात हाथियों ने जमकर फसल को नुकसान पहुंचाया है। 18 किसानों की धान फसल को हाथियों के झुंड ने रौंद दिया। देर रात हाथियों का दल खेत के आसपास दिखा।

  • धरमजयगढ़ वन मंडल के शेरबंद, मेढरमार, प्रेमनगर और लामबहरी में 8 किसानों की फसल
  • सिंघीझाप में 4 किसान
  • सोहनपुर गांव में 2 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया
  • इसके अलावा रायगढ़ वन मंडल के डेहरीडीह गांव के 4 किसानों की फसल को हाथियों ने चौपट किया।
  • 10 से 12 हाथी का दल क्रोंधा बांस बाड़ी से प्रेमनगर में निकला था। ये हाथी का दल राजा जंगल तरफ बढ़ गया है, दुलियामुड़ा, क्रोंधा, प्रेमनगर के गांव वाले सतर्क रहेंगे। इस तरह की मुनादी और मैसेज भेजकर सतर्क किया जा रहा है।
    • हाथी रिपोर्ट के मुताबिक जिले के जंगलों में 146 हाथियों की मौजूदगी है।
    • इसमें धरमजयगढ़ वन मंडल में 119 और रायगढ़ वन मंडल में 27 हाथी विचरण कर रहे हैं।
    • 146 हाथियों के झुंड में 45 नर, 69 मादा व 32 शावक हैं।
    • ड्रोन के जरिए समय-समय पर हाथी ट्रेकर से निगरानी की जाती है।

    ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि हाथियों का दल रेलवे ट्रेक को पार कर कक्ष क्रमांक 369 में पहुंचा। लगातार हाथियों पर ट्रेकरों व हाथी मित्र दल द्वारा निगरानी की जा रही है और हाथी प्रभावित गांव में विभाग द्वारा लगातार सर्तक रहने के लिए मुनादी करायी जा रही है। ताकि कोई घटना घटित न हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments