रायगढ़-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार इलाके में सीएचपी चौक पर जेपीएल (JPL) की प्रस्तावित जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को धरना से हटाने पहुंची,पुलिस और धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस के द्वरा किए गए बल प्रयोगसे स्थिति बेकाबू हो गई, उतेजित ,ग्रामीनो ने पुलिस पर पथराव करते हुए तीन वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। साथ ही महिला थाना प्रभारी को घेर कर उस पर जमकर लात बरसाए जिससे वो जख्मी हो गईं है। हालात बेकाबू हो गए। हालांकि पुलिस प्रशासन अभी लोगों को शांत कराने में लगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक कोयला खदान की प्रस्तावित जन सुनवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करते आ रहे थे. पुलिस आज धरना को समाप्त करनेप्रदर्शन करियो को समझाने और रास्ता साफ कराने पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची थी . पुलिस धरना समाप्त करने की बात को जब प्रदर्शन करियो के सामने रखी तो विरोध शुरू हो गया, लेकिन लोगो गुस्सा जब भड़का जब कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना भेज दिया, उसके बाद भीड़ विरोध करने लगी,इसी बीच पुलिस ने लाठियां लहरा दी, जिसके बाद इस बात भगदड़ मच गया ,और ग्रामीणों में कोयला खदान को लेकर सुलग रहा गुस्सा हिंसक हो गया ,भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.. पुलिस ने भी ग्रामीणों पर लाठिया चलानी शुरू कर दी ,इसी बीच भीड़ ने तीन वाहनों में आग लगा दी गई। इनमें से एक वाहन एसडीएम का बताया जा रहा है।
घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में महिलाएं तमनार थाना प्रभारी कमला पुशाम के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में वही महिलाएं उन्हें पानी पिलाती दिखाई दे रही हैं।पथराव और झड़प के दौरान थाना प्रभारी कमला पुशाम घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

