Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायगढ़ के ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग,30 लाख के नुकसान की...

रायगढ़ के ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग,30 लाख के नुकसान की आशंका

 रायगढ़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में आज भीषण आग लग गई एक ट्रांसफॉर्मर के बाद धीरे-धीरे आग दूसरे ट्रांसफॉर्मर तक पहुंच गई..।  आग इतनी भयावह थी की आग की लपटें दूर से देखी जा रही थी..। घटना की जानकारी आसपास के लोगों के होने पर उन्होंने सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जहां मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।फायर ब्रिगेड ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया है। लेकिन अभी भी दूर तक धुआं दिखाई दे रहा। इस आगजनी में लाखो  के नुकसान की आशंका है।

ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग। - Dainik Bhaskar

रायगढ़ के कोतरा रोड स्थित गजानंद पुरम कॉलोनी के पीछे बिजली विभाग के ट्रांसफर स्टोर एरिया में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई,..आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक धुआं नजर आ रहा था सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया ,,,धुएं की वजह से आसपास के कॉलोनी वासी भी काफी परेशान थे ,,लेकिन आग की लपटे इतनी बढ़ चुकी थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो रहा था..। घंटो मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका..। लेकिन तब तक ट्रांसफर स्टोर एरिया में रखें ट्रांसफर पूरी तरह से जलकर राख हो गए हो चुके थे,,।

स्टोर एरिया कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा ने बताया कि फील्ड से जो खराब ट्रांसफार्मर आते हैं उसे यही रखा जाता  हैं। उसके बाद उनकी मरम्मत कर फिर से इस्तेमाल किए जाते हैं..। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में 30 लख रुपए से भी अधिक का नुकसान हुआ है..। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी है , आग लगी या फिर लगाई गई है, इस मामले की जांच की जा रही है

आपको बता दे की 2023 में भी इसी ट्रांसफरमर एरिया में आग लगी थी.. उस समय करीब साढ़े 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ था ..इस बार 30 लाख से भी अधिक का नुकसानहोना  बताया जा रहा है… हालांकि अभी स्पष्ट आकलन नहीं हो सका है। ऐसी ही आगजनी पिछले साल रायपुर में भी विद्युत विभाग के गोदाम में रखे ट्रांसफर में आग लग जाने से हुई थी … जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था..। आज  सुबह जब आग लगी थी उस समय एक ही ट्रांसफारमर जलते देखा  गया था …लेकिन बाद में आग बेकाबू हो गई …अब सवाल यह उठता है कि आखिर आग  बार-बार क्यों लगती है। चर्चा तो यह भी है कि गड़बड़ी को छुपाने के लिए आग विभाग के द्वारा ही लगाई गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, ब्यूरो रिपोर्ट वीसीन टाइम्स रायगढ़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments