अतर्राष्ट्रीय योग दिवस:आबोहवा में घुली योग की सुगंध
तिल्दा नेवरा -शहर सहित पुरे इलाके में योग दिवस पर लोग काफी उत्साहित दिखे.शहर व गांव के लोग अल सुबह पार्क मैदान खेल मैदान.यहां तक की घरो की छतों पर योग प्राणायाम करते नजर आए, ऐसा लग रहा था मानो तिल्दा शहर योगापुर बन गया है .योग.ऋषि मुनियों की साधना का हिस्सा माना जाता है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर वासियों ने निरोग रहने का संकल्प लिया.तिल्दा शहर सहित आसपास के गांव में योग दिवस पर 50 हजार से भी अधिक लोगों ने योग किया.
रिमझिम बारिश के बीच शहर का मुख्य और सबसे बड़ा आयोजन में पूज्य सिंधी पंचायत हाल मैं हुआ,यहाँ योग गुरु टी. आर.वर्मा के साथ लोगों ने योग किया। इसके अलावा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विद्यालय. गायत्री परिवार की ओर गायत्री शक्तिपीठ नेवरा, के साथ मंदिरों में भी योग कर सेहत का मंत्र दिया.गांव-गांव में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.ऐसे योगा की शुरुआत घर,आश्रम,मंदिर उद्यान, मैदान आदि स्थलों से हुई.जहा बच्चों. युवाओं.बुजुर्गों. महिलाओं.पुरुषों ने सामूहिक रूप से योग किया यह योग का मेला था एक लहर सी चल पड़ी शहर की अबू हवा में योग की सुगंध घुल गई.
सिंधी पंचायत हाल में आयोजित योग शिविर में अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों के साथ बड़ी संख्या में महिला पुरुष, बच्चे, शामिल हुए. समाजसेवी कवि हीरानंद हरिरमानी ने इस मौके पर कविता के माध्यम से निरोग रहने के लिए योग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
मंदिरों में भक्तों ने किया योग.
योग दिवस पर गायत्री मंदिर में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां बड़ी संख्या में लोगों ने योग के विभिन्न आसन किया और रोग रहने का संकल्प लिया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में योग सत्र का आयोजन किया गया यहां प्रियंका बहन, ने कहा कि दुनिया भर में वैचारिक राजनीतिक आर्थिक संघर्ष व चुनौतियों का समाधान योग युक्त जीवन है योग से जो परिणाम सामने आए हैं वह प्रमाण बन गए हैं योग का अभ्यास शारीरिक व्यायाम या आसन प्राणायाम की विधि मंत्र नहीं है बल्कि जीवन दर्शन है जिससे तन मन जीवन व जगत की सभी समस्याओं का समाधान संभव है।सिंधी पंचायत हाल में आयोजित योग शिविर में जिला पंचायत के सीईओ विवेक जायसवाल सिंधी समाज के अध्यक्ष शमनलाल खूबचंदानी समाजसेवी हीरानंद हरिरामानी. डॉ श्रीचंद् तालरिया. मेघा धृतलहरें.हीरानंद भोजवानी. सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए