Friday, December 27, 2024
Homeदेश विदेशयूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा, जीरो बिजली बिल का प्लान, सस्ती रसोई...

यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा, जीरो बिजली बिल का प्लान, सस्ती रसोई गैस और 3 करोड़ नए घर… BJP के संकल्प पत्र में लाभार्थियों पर फोकस

पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि उनकी राय में देश में केवल चार ‘जातियां’ हैं- युवा, महिलाएं, किसान और गरीब. इसे ध्यान में रखते हुए, भाजपा के चुनावी वादों के मुख्य आकर्षण में समाज के इन चार वर्गों के उत्थान के लिए कई उपाय शामिल हैं. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पीएम मोदी के भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है.

भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. पीएम मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में संकल्प पत्र का अनावरण किया. इस दौरान उनके साथ मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उपस्थित रहे. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. देश में सात चरणों 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. भाजपा अपने घोषणापत्र में देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है.

पीएम मोदी ने बार-बार कहा है कि उनकी राय में देश में केवल चार ‘जातियां’ हैं- युवा, महिलाएं, किसान और गरीब. इसे ध्यान में रखते हुए, भाजपा के चुनावी वादों के मुख्य आकर्षण में समाज के इन चार वर्गों के उत्थान के लिए कई उपाय शामिल किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है. वह भारत को दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल कराने का संकल्प भी ले चुके हैं. बीजेपी अपने घोषणा पत्र में पीएम मोदी के संकल्पों को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है.

भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी, भारत को ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाएंगे: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सहकारिता से समृद्धि के विजन पर चलते हुए भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी. देशभर में डेयरी और सहकारी समितियों की संख्या भी बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ाई जाएगी. कुछ महीने पहले ही दुनिया की अन्न भंडारण योजना शुरू हो चुकी है. भारत को Global Nutrition Hub बनाने के लिए हम श्री अन्न पर बहुत अधिक बल देने वाले हैं. इससे श्री अन्न पैदा करने वाले 2 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों को विशेष लाभ होगा.

दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र का अनावरण करते हुए कहा, ‘जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूछता है. यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा भी है. 10 वर्षों में हमने दिव्यांगजनो के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं. दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा.’

आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है! पिछले दस वर्षों में भारत के लगभग 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर निकल आये हैं. यह काम करने के परिणामोन्मुख दृष्टिकोण के प्रति भारतीय जनता पार्टी की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रमाण है. भारत आज Women Led Development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है. पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं. आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे.

देश में तीन और बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाए जाएंगे: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने संकल्प लिया है कि जैसे देश के पश्चिमी हिस्से में बुलेट ट्रेन (अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड रेल कॉरिडोर) का काम तेजी से चल रहा है और करीब-करीब संपन्नता की ओर है. उसी तरह उत्तर भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत में भी एक एक बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाएंगे. इसके लिए बहुत जल्द सर्वे का काम भी शुरू हो जाएगा.

गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर, गैस पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस देंगे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि इसमें अवसरों की मात्रा और गुणवत्ता दोनों पर बहुत जोर दिया गया है. एक तरफ, हमने बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करने की बात की है. दूसरी ओर, हम स्टार्टअप और वैश्विक केंद्रों को बढ़ावा देकर उच्च मूल्य वाली सेवाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं. अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे. अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे.

आइए जानते हैं भाजपा के घोषणापत्र की बड़ी बातें- 

  1. 70 साल से ज्यादा के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में लाने का वादा।
  2. 80 करोड़ परिवारों को पांच और साल मुफ्त राशन स्कीम का फायदा।
  3. आयुष्मान योजना के दायरे में ट्रांसजेडर भी होंगे।
  4. हर घर नल से जल योजना का विस्तार।
  5. सरकार की उज्ज्वला योजना जारी रहेगी।
  6. राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन की समीक्षा।
  7. एमएसपी में बढ़ोतरी जारी रहेगी।
  8. हर गरीब को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी।
  9. तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा।
  10. स्वनिधि योजना का गांवों तक विस्तार होगा।
  11. सभी को स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  12. सीमापार घुसपैठ पर नकेल।
  13. मछुआरों के लिए बीमा योजना।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments