Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़महिला की दबंगई: दुकानदार के साथ गाली गलौज कर दी  जान से...

महिला की दबंगई: दुकानदार के साथ गाली गलौज कर दी  जान से मारने की धमकी, पुलिस ने महिला के खिलाफ किया मामला दर्ज

तिल्दा नेवरा-तिल्दा के जनपद कांप्लेक्स में संचालित शबा ऑटो पार्ट्स के दुकान में पहुंच कर एक महिला ने दबंगई दिखाते हुए, दुकान मालिक को  न केवल गालियां दी बल्कि उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली.. 15 दिन पहले भी इस महिला ने दुकान में घुसकर दुकान में रखे सामान को सड़क पर फेंक दिया था और गल्ले  के पास रखें वही खाते लेकर चली गई थी..।
बताया जाता है कि महिला ट्रांसपोर्ट का काम करती है. पांच -छह महीने पहले उक्त महिला ने शबा  ऑटो पार्ट्स से टायर की खरीदी थी। इस एवज में उन्होंने दुकान मालिक सादिक खान को 1 लाख .34 हजार के दो चेक दिए थे। चेक देते समय महिला ने दुकानदार से 2 महीने बाद चेक क्लियर कराने की बात कही थी. समय अवधि पूरी हो जाने के बाद जब सादिक ने महिला से बैंक में चेक जमा कर क्लियर कराने की बात कही तो महिला उसे धमकी देने लगी।

इसी बीच सादिक ने संबंधित बैंक में चेक जमा कर दिए.. उन्होंने चेक यह सोच कर जमा किया कि यदि चेक बाउंस हुआ तो मामले को लेकर वे न्यायालय मैं फरियाद करेंगे लेकिन ऐसी नौबत नहीं आई महिला के द्वारा दिए गए दोनों चेक क्लियर हो गए…।कुछ दिनों बाद जब महिला को जानकारी हुई कि दुकानदार ने चेक क्लियर करा लिए हैं, तो वह उसके दुकान पहुंच गई और दुकान में बैठे मालिक साजिद खान से दबंगई दिखाते हुए धमकाते कहा कि बिना बताए चेक क्यों  क्लियर कराया, कहते हुए रुपए वापस करने की मांग करने लगी… और जब सादिक ने रुपए वापस करने से इनकार किया तो उन्होंने दुकान में रखे सामानों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया .. उस दौरान इस नजारे को देखने के लिए सड़क पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे.. बाद में महिला ने दुकान में घुसकर काउंटर पर गल्ले  के ऊपर रखें खाते बही  को उठा लिया और बिना लौटाए खातों को  लेकर चली गई .. इस घटना के बाद सादिक ने थाना पहुंचकर पुलिस में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करने एक आवेदन दिया ,दुसरे दिन टीआई  ने महिला को थाना बुलाकर इस संदर्भ में उनसे बयान लिया. पहले तो महिला ने कई झूठी बातें बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया, पुलिस ने  खाता बही वापस करने के साथ आइंदा इस तरह की गलती ना करने की समझाइश देकर महिला को वापस भेज दिया .. लेकिन सोमवार को दोपहर को महिला अपनी कार से शबा ऑटो में पहुंची और नीचे उतर कर दुकान मालिक के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगी..। पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 294 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है,,

प्रार्थी ने पुलिस को महिला के द्वारा दी जा रही धमकी और गाली गलौज करने का ऑडियो भी दिखाया है जिसमें महिला दबंगई करते हुए गाली गलौज कर रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments