रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के निर्देश पर रायबरेली और अमेठी संसदीय क्षेत्र में एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्त की है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अमेठी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।