भिलाई-छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर (ED के द्वारा आज की गई छापेमारी की कार्रवाई जारी है .2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है घर पर (ED के द्वारा भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर जाँच चल रही है,कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें मंगाई गई

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और आईसीसी महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य बघेल के साथ उनके सहयोगियों के यहां ED के द्वारा की गई छापेमारी के बाद निरंतर कार्रवाई चल रही है।बताया जा रहा है कि जांच में ED को वह सब कुछ मिल गया है .जिसकी उन्हें जरूरत थी। यह भी कहा जा रहा है कि अब भूपेश बघेल को जेल जाने से कोई नहीं बचा पाएगा । सूत्रों की मने तो जांच के दौरान भारी मात्रा में सोना और नगद रुपए भी मिले हैं। रूपोयो को गिरने के लिए और सोने की जांच के लिए मशीने भी मंगाई गई है।
भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के घर की गई कार्रवाई से नाराज कांग्रेस विधायकों में आज विधानसभा में जमकर हंगामा करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी की।कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हेडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड से भटकाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को। ना डरे हैं, ना डरेंगे।
Ed की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में हलचल मची हुई है। वही इस कार्रवाई को लेकर न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में चर्चा चल रही है। आगे कार्यवाही ED किस तरह से करती है. अधिकारियों के द्वारा जानकारी देने के बाद ही पता चलेगा लेकिन जांच के बीच नोट गिनने और सोना जांच करने की मशीन मगाए जाने के बाद लगभग स्पष्ट हो गया है कि, छापेमारी में Ed को बहुत कुछ मिल गया है।ब्यूरो रिपो भिलाई