छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कुछ नेताओं को प्रवक्ता बना दिया है। इनमें अधिकांश नाम ऐसे हैं जिन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था। लंबे वक्त से टिकट की आस लिए इन नेताओं में निराशा थी। पार्टी की तरफ से जारी की गई सूची एक नई आस लेकर आई है।
जिन नेताओं को पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है, इनमें कुछ ऐसे नाम भी है जो अब तक समाचार चैनलों में पार्टी का पक्ष रखने बतौर पैनलिस्ट पहुंचते थे। रायपुर से लेकर बस्तर तक के नेताओं के नाम इसमें शामिल हैं।