Friday, March 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़बोदरी नगर पालिका:शहर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह..धरमलाल कौशिक और भूपेंद्र सवन्नीहुए...

बोदरी नगर पालिका:शहर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह..धरमलाल कौशिक और भूपेंद्र सवन्नीहुए शामिल

तिल्दा-नेवरा छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में बोदरी नगर पालिका में आम आदमी पार्टी का झंडा लहराने वाली अध्यक्ष नीलम विजय वर्मा और 4 पार्षदो ने परिषद के सांस्कृतिक भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि छ.ग.विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक और भूपेंद्र सवन्नी विशेष उपस्थिति में आप के पार्षदो विजय वर्मा ,डॉली दीपक जगवानी,श्याम आर्य,भावना आशीष खत्री के साथ सभी 15 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली” शपथ एसडीएम द्वारा दिलाई गई ।

कमल महान ने बताया कि कार्यक्रम में तिल्दा नेवरा से भी कार्यकर्त्ता भी । मुख्य रूप से प्रदेश छ.ग.के सरदार जसबीरसिंह, सूरज उपाध्याय,प्रियंका शुक्ला,ज्योति आदि, भरतसिंह चौहान, अभिषेक मिश्रा शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments