Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़बैकुंठ में कड़ी सुरक्षा वाली कॉलोनी के अंदर घर से लाखों के...

बैकुंठ में कड़ी सुरक्षा वाली कॉलोनी के अंदर घर से लाखों के जेवर चोरी

तिल्दा नेवरा-बैकुंठ अल्ट्राटेक के स्टाफ कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा के बावजूद बीती रात चोरों ने कॉलोनी के अंदर एक घर से 3 लाख से भी अधिक के गहने चोरी कर फरार हो गए। कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड की माने तो मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि 3 बजे तक घर के बाहर दरवाजे में ताला लगा हुआ था। लेकिन जब सुबह 4 बजे दूसरा सुरक्षा गार्ड पहुंचा तो उन्होंने 5 बजे देखा कि घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। तब घर के मालिक को फोन से मोबाइल से खबर दी। चोरी के बाद कॉलोनी में रहने वाले अब सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं,, उनका कहना है की आखिर कड़ी सुरक्षा के बावजूद चोर कॉलोनी के अंदर कैसे पहुंच गए..

मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र बैकुंठ मैं मैनेजर क्वालिटी के पद पर कार्यरत दीनानाथ मिश्रा को स्टाफ कॉलोनी मिनी बंगला क्वार्टर नंबर 6 कंपनी की ओर से मिला हुआ है |जहां वह पूरे परिवार के साथ रहते हैं। 26 तारीख को छुट्टी लेकरपरिवार के साथ  अपने घर जबलपुर गए थे। स्टाफ कॉलोनी में काफी कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया हुआ है यहा दिन को भी कोई व्यक्ति बिना गॉड की अनुमति के कॉलोनी के अंदर नहीं जा सकता है। यही कारण था कि दीनानाथ बिना भय के अपने जेवरात सुने घर में अलमारी के लॉकर में रख कर गए थे। लेकिन बुधवार की सुबह उसे मोबाइल पर सुरक्षा गार्ड के द्वारा सूचना दी गई कि उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। सूचना देने के बाद मिश्रा के कहने पर गार्ड जब घर के अंदर गए तो अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था और अलमारी के अंदर का लॉकर  टूटा हुआ था। दीनानाथ ने गार्ड को बताया कि लाकर के अंदर लगभग 35 ग्राम सोने के गहने और 1 किलो से अधिक चांदी के गहनो  के साथ अन्य कीमती सामान रखे हुए थे। जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। सुरक्षा अधिकारी ने चोरी की सूचना थाने को दे दी है.लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है पुलिस ने बताया कि पीड़ित दीनानाथ मिश्रा के आने के बाद सही जानकारी मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कॉलोनी के अंदर हुई चोरी के बाद सुरक्षा की पोल खुल गई है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments