जमुई जिले के खैरा में अतिक्रमण हटाया जाना है. कई लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. इसी नोटिस में एक नोटिस ऐसा भी है जो किसी व्यक्ति के नाम से नहीं बल्कि पानी की टंकी के नाम से जारी किया गया है.
जमुई. विलियम शेक्सपियर ने कहा है नाम में क्या रखा है. कुछ लोग इस बात को बस एक पंक्ति की तरह लेते हैं, तो कुछ गंभीरता से. कभी-कभार स्थिति ऐसी भी हो जाती है कि कोई इतना हल्के में ले लेता है कि हंसी का पात्र बन जाता है. ऐसा ही एक मामला बिहार का है. यहां एक शख्स का नाम पानी टंकी है. जब उसके पिता का नाम जानेंगे तो आप और भी हैरान रह जाएंगे.
मामला जमुई जिले का है. यहां अंचल कार्यालय ने एक शख्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है. नोटिस पाने वाले शख्स के नाम की जगह पानी टंकी और उसके पिता के नाम की जगह जो नाम लिखा गया वह और भी हास्यास्पद है.
बेटा पानी की टंकी और पिता...
जमुई जिले के खैरा में अतिक्रमण हटाया जाना है. कई लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. इसी नोटिस में एक नोटिस ऐसा भी है जो किसी व्यक्ति के नाम से नहीं बल्कि पानी की टंकी के नाम से जारी किया गया है. उसमें पिता अथवा पति के नाम की जगह नल जल योजना लिखा है. यानि नल जल योजना पिता और वहां लगी पानी की टंकी उसका बेटा. अंचल कार्यालय ने इस संबोधन के साथ नोटिस जारी किया है. मामला सामने आने के बाद अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
कागजात के साथ पानी टंकी को बुलाया
खैरा अंचल कार्यालय के पत्रांक 107 के माध्यम से यह आदेश जारी किया गया है. प्रपत्र एक में लिखा हुआ है-श्रीमान पानी टंकी, पिता/पति का नाम नल जल योजना, आपको निर्देश दिया जाता है कि आप अपने कागजात के साथ अंचल कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखें. जब इस बारे में खैर अंचल अधिकारी विश्वजीत कुमार से पूछा गया तब उन्होंने बताया मामला उनके कार्यकाल का नहीं है. यह पत्र उनसे पूर्व के अंचलाधिकारी श्रीराम उरांव द्वारा जारी किया गया है. हालांकि उन्होंने कहा मामला अब उनके संज्ञान में आया है तो इसकी जांच करवाई जाएगी.