अब राष्ट्रीय स्तर की प्रदशनी में होगे सम्मिलित,,
तिल्दा,नेवरा .रायपुर के ज्ञान गंगा स्कूल में आयोजित दो दिवसीय बी.एस.ई रीजनल विज्ञान प्रदर्शनी ,जे.बी.इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।अब यह मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रदशनी में सम्मिलित होगा।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में ज्ञान गंगा एकेडमी, डी.पी.एस रायपुर, महर्षि विद्यापीठ भिलाई, ए.बी.पी .एस स्कूल भिलाई, ए.बी.पी.एस,रावन, एन.एच.गोयल, डी.पी.एस .रायगढ़, लायला बिलासपुर,सेंट जेबियर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के 85 विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निवासन (रीजनल ऑफिसर भुवनेश्वर), वैशाली सेठ प्राचार्या महर्षि विद्या मंदिर टाटीबंध रायपुर, डॉ सी.पी खरे प्राचार्य ,साइंटिस्ट एंड डिप्टी रजिस्ट्रार इंदिरा गांधी एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी रायपुर, डॉक्टर अचल तिवारी सहित 12 निरीक्षकों द्वारा मॉडलों का परीक्षण कर परिणाम घोषित किया गया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर और जूनियर की 2 कैटेगरी थी हर कैटेगरी में छः विषय थे। जिसमें जे.बी.के विद्यार्थियों का विषय था स्वास्थ्य और स्वच्छता
कुल चार 4 राउंड के निरीक्षण के पश्चात जे.बी. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा इनका मॉडल राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुआ है।
यह मॉडल कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों पूर्वी शर्मा, अंश अग्रवाल एवं आयुष रॉय द्वारा उनके शिक्षक उज्ज्वल मजूमदार के मार्गदर्शन में बनाया गया।
राष्ट्रीय स्तर की प्रदशनी में सम्मिलित होगा अब यह मॉडल।
बच्चों द्वारा अंध जनों के लिए बनाई गई यह आधुनिक बहुउपयोगी छड़ी विशेष है एवं विज्ञान के क्षेत्र में ऐसी विशेष उपलब्धि तिल्दा नगर के लिए गौरव का विषय है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता ऐरी,डायरेक्टर श्रीकांत अग्रवाल ने विद्यार्थियों उनके माता पिता औरउनके शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है।