Wednesday, December 4, 2024
Homeछत्तीसगढ़बीजेपी आरोप पत्र समिति के अजय चंद्राकर बने संयोजक:प्रेम प्रकाश पांडेय और...

बीजेपी आरोप पत्र समिति के अजय चंद्राकर बने संयोजक:प्रेम प्रकाश पांडेय और ओपी चौधरी सदस्य बनाए गए,

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप पत्र समिति बनाई है।इस समिति का अजय चंद्राकर को संयोजक बनाया गया है ,साथ ही  प्रेम प्रकाश पांडे और ओपी चौधरी को सदस्य बनाया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की ओर से प्रदेश स्तरीय समिति की घोषणा की गई है । प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने समिति से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।

बीते 2 दिनों में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का यह दूसरा सबसे बड़ा कदम है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र समिति भी घोषित की थी जिसके संयोजक सांसद विजय बघेल बनाए गए हैं। इससे पहले राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया को सह प्रभारी बनाया। राष्ट्रीय कार्यसमिति में धरमलाल कौशिक और विष्णुदेव साय को भी जगह मिली थी।

इन आदेशों के साथ भारतीय जनता पार्टी यह भी दिखाने का प्रयास कर रही है कि अब वह चुनावों को लेकर एक्शन मोड में आ चुकी है। लगातार इस तरह की समितियों की घोषणा होना, नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटना कार्यकर्ताओं में सक्रियता को बढ़ा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में भी कांग्रेस को इस बार घेरने की तैयारी में है। धान खरीदी का मसला, शराबबंदी का वादा, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण ये अहम मसले बनने वाले हैं । पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने कह दिया है कि वह विधानसभा सत्र में कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, आरोप पत्र समिति भी अब अपने तरीके से कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments