बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में सोमवार की शाम को हुई घटना के बाद आज वहां स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जहां आज स्थिति का जायजा लिया वहीं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। इस पूरी घटना में उपद्रवियों को चिन्हाकित किए जाने की भी जानकारी प्रशासन के पास है और आने वाले समय में कानूनी तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस हिंसा में घायलों का इलाज अस्पतालों में जारी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेहतर इलाज करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं जिसके बाद अफसरों ने घायलों का अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना और उनके बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।
उल्लेखनीय हैं कि गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने के बाद सतनामी समाज अंदर ही अंदर उद्देलित था और सोमवार को एकाएक उग्र हो उठा जिसके चलते आंदोलनकारियों ने शासकीय कार्यालय को आग के हवाले कर दिया और वहां खड़े वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की। हालांकि उस समय वहां पर जो पुलिस बल मौजूद था वह इस उग्र भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहा जिसके चलते यह वाक्या हुआ। इस पूरी घटना में 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं प्रदर्शनकारियों ने कारों और दुपहिया वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। सतनामी समाज के लोगों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।