रायपुर। विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार चाणक्य नीति से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अमित शाह के नेतृत्व में चित्त किया गया। अब लोकसभा में भी वही तैयारी चल रही है 11 सीट पर कब्जा करने का। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण के मतदान के बाद अब राज्य की बची 10 सीटों के लिए 26 अप्रेल को दूसरे और 7 मई को तीसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा और कांग्रेस का प्रचार अभियान तेज हो गया है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रात्रि आठ बजे छत्तीगसढ़ दौरे पर आएंगे। शाह रायपुर पहुंचते ही यहां भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का छत्तीसगढ़ में चुनावी कार्यक्रम तय हो गया है। मोदी 23 अप्रैल को सक्ती और धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी। माना जा रहा है कि अमित शाह आज रायपुर दौरे के तहत पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ में होने वाली चुनावी रैलियों की तैयारियों का जायजा लेंगे।