तिल्दा नेवरा,, बच्चों में पढने लिखने की समस्या बढीं है विशेषकर करोना के बाद । जिसके लिए चिल्ड्रेन रिसर्च इंटरनेशनल के द्वारा पालको , शिक्षको एवं बच्चों के लिए पेरेंटिंग मोटीवेशन एवं मिड ब्रैन प्रशिक्षण सेमिनार 4 दिसंबर रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर नेवरा में रखा गया है । इस सेमिनार में 3 साल से 10 साल के बच्चे एवं पालक भाग ले सकते है ।यह उनके लिए बहुउपयोगी है। इस सेमिनार में मुख्य रूप से मिड ब्रैन एक्टीवेशन पर बच्चों को विशेष रूप से प्रशिक्षण एवं डेमो क्लास दिया जायेगा । इस एक्टीवेशन से बच्चों में 25% की अतिरिक्त विकास होता है। चाहे बच्चा किसी भी फिल्ड में जाए । इस प्रशिक्षण के बाद बच्चों में ऑखों में पट्टी बांध कर सूंघकर पढने की क्षमता का विकास होता है । उनके मानसिक और बौद्धिक विकास बडी तेजी से होती है। इस कार्यक्रम में बच्चों को पढने लिखने , उच्चारण करने की , गणित की समस्या का निवारण के साथ बाल मनोविज्ञान एवं बुद्धि लिपि के अनुसार पढाई करने का तरीका पर प्रशिक्षण दिया जायेगा । यह कार्यक्रम निशुल्क अधिक से अधिक पालकगण भाग ले ।उपरोक्त जानकारी राजेन्द्र वर्मा सीई ओ चिल्ड्रेन रिसर्च इंटरनेशनल ने दिये ।