Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़पाकिस्तान की पूरी टीम पस्त... देखते रह गए बाबर-रिजवान, भारत ने 80...

पाकिस्तान की पूरी टीम पस्त… देखते रह गए बाबर-रिजवान, भारत ने 80 गेंदों पर ऐसे पलटा मैच

भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप में सात विकेट से धूल चटा दिया. भारतीय टीम की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही. पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन में उसके बल्लेबाजों का सबसे अहम रोल रहा.

भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जीत की हैट्रिक लगाई है. 14 अक्टूबर (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 31वें ओवर में हासिल लिया. टीम इंडिया की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही.

मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस हाकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. पाकिस्तान टीम की शुरुआत सधी रही थी और उसने 40 रनों के स्कोर तक कोई विकेट नहीं खोया था.आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला शफीक को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई. ये वही अब्दुल्ला हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ  लगाया था .

बाबर-रिजवान ने बढ़ा दी थीं धड़कनें

अब्दुल्ला के बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका इमाम उल हक के रूप में लगा, जो हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे. यहां से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने 82 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को संकट से उबारा. इस साझेदारी के दौरानबाबर-रिजवान ने कुछ क्लासिक शॉट्स लगाए. हालांकि जब रिजवान एक रन पर थे, तो मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था. रिजवान ने इसके बाद रिव्यू लिया, रिप्ले में गेंद विकेट को मिस करती हुई दिखाई दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments