Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़पहले दोस्ती की. फिर घर बुलाकर किया रेप, पुलिस कार्रवाई से बचने...

पहले दोस्ती की. फिर घर बुलाकर किया रेप, पुलिस कार्रवाई से बचने आर्य समाज में शादी कर हो गया फरार ,

तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बाहर घुमने जाने के बहाने घर ले आया और उससे रेप किया। लड़की ने विरोध किया तो उसने उसे शादी का झासा देकर चुप करा  दिया..उसके बाद उससे वह कई बार  संबंध बनाता रहा । लड़की ने जब शादी करने की बात कही तो उन्होंने आर्य समाज में जाकर शादी कर ली, उसके बाद लड़की को छोड़कर भाग गया। प्रथिया के  शिकायत के पर पुलिस ने तिल्दा बजरंग चौक रेलवे फाटक वार्ड 22 निवासी आरोपी आशीष बंजारे 22. विरुद्ध FiR दर्ज कर आरोपी कि तलाश शुरू कर दी है ।

जानकारी के मुताबिक नेवरा की रहने वाली एक युवती शहर में संचालित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करती है, उसी अस्पताल में आरोपी आशीष बंजारे भी काम करता था, इसी बीच दोनों में दोस्ती हो गई,और दोनों कि दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों एक दुसरे को चाहने लगे,आशीष बंजारे ने यवती का  हाथ पकड़ लिया तब युवती ने विरोध करते कहा कि  जब तक वह शादी नहीं करेगा तब तक वह दोस्त बनकर रहेगी। इसी बीच एक दिन आरोपी ने युवती को घुमने जाने कि बात कहकर उसे  घर ले आया ।

जब वह उनके घर पहुंची तो घर में कोई नहीं था उन्होंने युवती को घर के अंदर बुलाकर दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया,लड़की के विरोध करने पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम जल्द ही शादी करेंगे ..उसके बाद वह युवती से लगातार दुष्कर्म करते रहा. इसी बीच दोनों ने 5 को आर्य समाज में जाकर शादी कर ली शादी करने के बाद आरोपी ने यह कहकर युवती को  अपने माता-पिता के पास जाने कह दिया  कि वह कल अपने घर वालों के साथ उनके घर पहुंचेगा और दुल्हन बनाकर अपने घर ले जाएगा उसके बाद उसने  बातचीत करना बंद कर दिया और मोबाइल भी बंद कर दिया।दो तीन दिन बाद  जब लड़की उसके घर गई तो उनके माता और पिता ने धमकी देकर उसको भगा दिया, लडकी ने शादी के फोटो दिखाए लेकिन लडके के मा बाप ने कुछ भी सुनने से इंकार कर दिया.उसके बाद लडकी सीधे तिदा थाना पहुची,महिला पुलिस अधिकारी को अपनी आप बीती बताई. पुलिस ने तत्काल युवक के परिजनों को थाने बुलाया, यह भी लडके के पिता ने  पुलिस के सामने में ही प्रार्थीया को धमकाने लगा। पुलिस के डाटने पर वह चुप हो गया,बाद में युवती ने आरोपी आशीष बंजारे 22. के विरुद् FiR दर्ज कराया ,पुलिस ने आरोपी आशीष बंजारे 22.पिता दिलीप बंजारे की तलाश शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments