हथबंद में रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश सुपारी किलिंग निकली।
पत्नी ने 40 हजार रुपये में पति की हत्या की सुपारी दी, मामा भी साजिश में शामिल।
हत्या के बाद सिर अलग गांव में दफनाया, शव को ट्रेन हादसा दिखाने की कोशिश।
बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में मजगांव रेलवे ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने एक रूह कंपा देने वाला खुलासा किया है। पटरी पर मिली यह लाश किसी रेल दुर्घटना का शिकार नहीं, बल्कि एक सोची-समझी सुपारी किलिंग निकली। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की अपनी पत्नी ही निकली, जिसने महज 40 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने पति की हत्या करा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके मामा समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला हथबंद थाना क्षेत्र के मजगांव का है। में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी अपने पति की मारपीट और अप्राकृतिक कृत्य से बुरी तरह परेशान थी।
इसी प्रताड़ना से छुटकारा पाने के लिए उसने अपने मामा के साथ मिलकर मौत की साजिश रची। आरोपियों ने गांव के ही दो युवकों को 40 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या के लिए तैयार किया। कातिलों ने युवक की हत्या करने के बाद उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। आरोपियों ने सिर को डिग्गी गांव के एक खेत में दफना दिया और धड़ को मजगांव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि यह मामला एक सामान्य ट्रेन हादसा लगे।
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने खेत से दफन किया हुआ सिर भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला, उसके मामा और दोनों सुपारी किलर्स समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी।

