Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़पं,ललित वल्लभ नागार्च की भागवत कथा आज से..1एकड़ में बनाया गया भव्य...

पं,ललित वल्लभ नागार्च की भागवत कथा आज से..1एकड़ में बनाया गया भव्य पंडाल..108 भागवत पोथी की 108 जोंडे करेगे पूजा अर्चना, निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा

ललित वल्लभ नागार्च की भागवत कथा आज से..1एकड़ में बनाया गया भव्य पंडाल..108 भागवत पोथी की 108 जोंडे करेगे पूजा अर्चना, निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा

तिल्दा नेवरा -तिल्दा के दशहरा मैदान में बुधवार से वृंदावन से पधारे ललित वल्लभ नागर्च की सात दिवसीय भागवत कथा शुभारंभ होगा. कथा स्थल पर बने पंडाल की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ..श्रोताओं के बैठने के लिए 20 हजार फीट का भव्य विशाल पंडाल बनाया गया है.. व्यास गद्दी को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है.. यह पहला अवसर होगा जब भागवत कथा के साथ 108 भागवत पोथी कि 108 जोड़ों के द्वारा स्थापना कर पूजा अर्चना की जाएगी, विधि विधान के साथ पूजा कराने लिए 108 पंडित वृंदावन से यहां पहुंचे हैं.. सुबह 7:30 बजे भागवत पोथी की स्थापना कर जोड़ों के द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी.. सुबह 9 बजे गायत्री मंदिर से बाजे गाजे और जीवंत झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी.. कलश यात्रा के आगे राउत नाचा की टोलियां नाचते हुए चलेंगी.. शोभा यात्रा गांधी चौक राम सप्ताह चौक बाजार पारा होते हुए नगर भवन के पास बने विशाल पंडाल पर आकर विसर्जित होगी.. कथा स्थल की पंडित के द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर की जाएगी दोपहर 2 कथावाचक पंडित ललित वल्लभ नगर व्यास गद्दी पर विराजित होकर पहले दिन कथा का श्रोताओं को श्रवण कराएंगे |

आयोजक मंडल के संजय अग्रवाल, रिंकू रमेश अग्रवाल, ने बताया कि सुबह 7:30 बजे भागवत पोथी की स्थापना पूजन में जो जोड़े शामिल होंगे उसमें न केवल शहर बल्कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहर एवं अन्य प्रांतों से भी श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं.. निलिंम्प अग्रवाल ने बताया कि सुबह 9बजे गायत्री मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी इस यात्रा में 1000 से भी अधिक महिलाएं कलश लेकर कथा स्थल तक पहुंचेगी, कथा के आयोजन को लेकर शहर सहित आसपास के लोग काफी उत्साहित है..

खबर का प्रकाशन जरुर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments