वीरवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दावेदार इंग्लैंड को मेगा इवेंट के पहले मैच में 9 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. एक थोड़ा मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, जब दूसरे ही ओवर में विल यंग बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन यह इंग्लैंड के लिए पहली और आखिरी खुशी रही क्योंकि यहां से दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (नाबाद 152 रन, 121 गेंद, 19 चौके, 3 छक्के) और रवींद्र रचिन (नाबाद 123 रन, 96 गेंद, 11 चौके 5 छक्के) ने आगे टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने दिया. और जीत भी इतनी शानदार रही 36.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया.
वहीं, इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उदघाटक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड के ओपनरों डेविड मलान (14) और जॉनी बैर्यस्टो (33) ने शुरुआत तेज करने की कोशिश की थी, लेकिन कीवी बॉलरों की पिच के हिसाब से उम्दा गेंदबाजी और अच्छी कप्तानी की बदौलत उसके बल्लेबाज ज्यादा आजादी नहीं ले सके. खासकर न्यूजीलैंड के स्पिनर और पार्टटाइम स्पिनरों ने मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी की. यही वजह रही कि इंग्लिश बल्लेबाज जमने के बाद आउट होते रहे. एक छोर पर जो. रूट (77) ने उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन जरूरत के समय वह भी साथ छोड़ गए. कप्तान बटलर ने अच्छे 43 रन बनाए, लेकिन वह भी लंबा नहीं खींच सके. और इग्लैंड कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 282 ही रन बना सका. पेसर मैट हेरी ने तीन विकेट लिए, तो ग्लेन फिलिप्स और सैंटनर ने दो-दो और रवींद्र और बोल्ट के हिस्से में एक-एक विकेट आया.
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बता दें कि चोट के कारण बेन स्टोक्स पहला मैच नहीं खेल रहे हैं.
जीलैंड प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड