Friday, January 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना: 69 बालिकाओं को दी गई साइकिल

नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना: 69 बालिकाओं को दी गई साइकिल

तिल्दा नेवरा स्थानीय बद्रीनारायण बागड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत नवी क्लास की 69 छात्राओं को शासन की नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान की गई.।
इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में  जनभागीदारी एवं विकास समिति के अध्यक्ष शिव अग्रवाल और नगर की प्रथम नागरिक लेमिक्षा गुरु डहरिया के विशेष उपस्थिति में बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर राहुल तेजवानी,नीरज राठी, गौरी शंकर सैनी, प्रकाश मेघानी पार्षद, लुक राम बघेल,आदर्श अग्रवाल, विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर लेमिशा गुरु ने बालिकाओं को साइकिल मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि अब उन्हें आने जाने में कोई तकलीफ या परेशानी  नहीं होगी,उन्होंने सभी बालिकाओं मन लगाकर पढ़ने की बात कही। जनभागीदारी के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे हाथों से बेटियों को सरकार की योजना की साइकिलें दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दूर रहने वाली बालिकाएं साइकिल के अभाव में नवमी में प्रवेश नहीं ले पाती थी लेकिन साइकिल मिलने के बाद उन्हें आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा ऐसे भी लड़कियां पढ़ लिख कर एक कुल को नहीं दो-दो कुल को तारती है.. श्री अग्रवाल ने नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे तब खुशियों की जब यहां पढ़ने वाली बेटियां मेरिट में आएंगी। विद्यालय के प्राचार्य डा, आर.के चंदानी ने बालिकाओं को साइकिल मिलने पर बधाई देते हुए उन्हें नवरात्र की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ व्याख्याता एसके सेन ने आभार व्यक्त कर किया इस अवसर पर साइकिल योजना प्रभारी सुमन नेताम. नरेंद्र रात्रे,भगवान सिह नेताम के साथ कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments