केंद्रीय मंत्री ने रायपुर में चार फ्लाई ओवर बनाने की मंजूरी दी है। सरोना चौक, उद्योग भवन चौक, तेलीबांधा चौक और धनेली जंक्शन पर फ्लाईओवर बनेगा। वहीं चार एनएच खंड को फोर लेन करने की भी मंजूरी दी है।
रायपुर:
नीतिन गडकरी का छत्तीसगढ़ को 20 हजार करोड़ की सौगात दी है।उन्होंने इंडियन रोड कांग्रेस के शुभारंभ में यह घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर में चार फ्लाई ओवर बनाने की मंजूरी दी है। सरोना चौक, उद्योग भवन चौक, तेलीबांधा चौक और धनेली जंक्शन पर फ्लाईओवर बनेगा। वहीं चार एनएच खंड को फोर लेन करने की भी मंजूरी दी है।
इसमें धमतरी-जगदलपुर, रायपुर-बलौदबाजार मार्ग फोर लेन होगा। साथी कटघोरा-अंबिकापुर और बिलासपुर-अकलतरा-रायगढ़ भी फोरलेन होगा। दो सड़क को सिंगल से डबल लेन करने की भी घोषणा की गई है। इनमें पांडुका-जरियाबहार, जरियाबहार- मुंडागुड़ा सड़क चौड़ी होगी। 900 करोड़ सीआरएफ योजना में भी स्वीकृत किए गए हैं। कुल 20 हजार करोड़ की दी सौगात गडकरी ने दी है।
भारतीय रोड कांग्रेस के 83 वें वार्षिक सम्मेलन की शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार की रात हो गई। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सम्मेलन की शुरुआत की। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री अरुण साव समेत आईआरसी के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री ने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास पर जोर देते हुए केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से और ज्यादा सहयोग की मांग की।
छत्तीसगढ़ में 20,000 करोड़ के दर्जन भर कार्य शुरू करने की घोषणा
जिस पर नितिन गडकरी ने कहा कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। जमीन अधिग्रहण, पर्यावरण क्लीयरेंस के साथ जितने भी प्रपोजल उनके पास आएंगे वह सबको मंजूरी दे देंगे । नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में 20,000 करोड़ रुपए के दर्जन भर कार्य शुरू करने की भी घोषणा की। इसमें धमतरी जगदलपुर फोर लाइन, समेत कई सड़कों के सिंगल से डबल और वन टाइम मेंटेनेंस के अलावा रायपुर में चार फ्लाईओवर जैसे कार्य शामिल हैं।
सिस्टम की लेट लतीफी और भर्राशाही पर तंज
इंडियन रोड कांग्रेस को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए । उन्होंने सरकारी सिस्टम की लेट लतीफी और भर्राशाही पर तीखे तंज कसा। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सड़क हादसों में पूरे देश में करीब डेढ़ लाख लोग सालाना मरते हैं लेकिन इस साल मरने वालों का आंकड़ा इसको भी पार कर गया । यह सब गलत डीपीआर के चलते हुआ है।
उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि खराब ठेकेदार और उन्हें बचाने वाले अधिकारी को वह बक्सेंगे नहीं । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उन्होंने बाकायदा शिकायत मंगवानी शुरू कर दी है। ऐसे दोषियों पर वह जरूर कार्रवाई करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बंबू क्रेश डिवाइड पहल की सराहना
छत्तीसगढ़ में बंबू क्रेश डिवाइड पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की स्टील की जगह बांस का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। हर तरह की टेस्ट पर यह खरा पाया गया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की की पूरे प्रदेश की सड़क पर इनका इस्तेमाल किया जाए इससे किसान की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।
उन्होंने रोड कंस्ट्रक्शन और ब्रिज निर्माण में आई नई तकनीक के इस्तेमाल पर भी जोर दिया और कहा कि इससे बहुत कम खर्चे में मजबूत काम हो जाते हैं । छत्तीसगढ़ में धान का उत्पादन बहुत ज्यादा होता है । पैरा के इस्तेमाल से बिटुमिन और सीएनजी बनाने की पहल देश में हो चुकी है । छत्तीसगढ़ में भी ऐसी पहल करने की जरूरत बताई।