Wednesday, March 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़नरेंद्र मोदी 30 मार्च को 3 घंटे रहेगे छत्तीसगढ़ में ..1 हजार...

नरेंद्र मोदी 30 मार्च को 3 घंटे रहेगे छत्तीसगढ़ में ..1 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स का करेंगे लॉन्च

बिलासपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 30 मार्च को वे बिलासपुर में एक सभा लेंगे। यहां वो 1 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स को लॉन्च कर सकते हैं। सियासी तौर पर प्रधानमंत्री का ये दौरा अहम है। मोदी छत्तीसगढ़ से प्रदेश और देश को रेलवे, NTPC और हाईवे कनेक्टिविटी की सुविधाओं से जुड़ी सौगात देंगे।

बिलासपुर के मोहभट्ठा ग्राउंड में मोदी की सभा होगी। विधायकों, सांसदों, पंचायत स्तर के नेताओं को पूरे प्रदेश से लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री साय खुद लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

कई प्रोजेक्ट कर सकते हैं लॉन्च

अब तक इस बात को गुप्त रखा गया है कि प्रधानमंत्री किस प्रोजेक्ट को कार्यक्रम में लॉन्च करेंगे। लेकिन शुरूआती जानकारी प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने दी है। उन्होंने बताया- प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ से कई परियोजनाओं के भूमिपूजन और शुरुआत कर सकते हैं।

एनटीपीसी के काम हैं, राज्य सरकार के काम हैं, रेलवे के कुछ काम हैं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के काम हैं। ऐसे अनेक कामों का लोकार्पण भूमि पूजन शुभारंभ का कार्यक्रम होने वाला है।

डिप्टी CM ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, एक महत्वपूर्ण बैठक इस विषय को लेकर बिलासपुर में करने वाले हैं। बिलासपुर संभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधियों के साथ और राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री जी भी तैयारी की समीक्षा लगातार कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर के बोदरी तहसील के ग्राम मोहभट्ठा में सभा करेंगे। इससे पहले वो रायपुर आएंगे। बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने मुख्यमंत्री के सचिव को तैयारियों के बारे में बताया कि सभास्थल 55 एकड़ मैदान में आयोजित की जा रही है।

प्रधानमंत्री और उनके स्टाफ के उतरने के लिए स्थल के किनारे 3 हेलीपेड लगभग तैयार हो गए हैं। स्थल के एक किनारे पर 2 और हेलीपेड बनाए जा रहे हैं। ये राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए होंगे। सभास्थल के आस-आस 9 पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं।

सभास्थल में पांच डोम खड़े किए जा रहे हैं। सभी डोम मिलाकर 120 सेक्टर में लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक सेक्टर में एक से डेढ़ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। उनके पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं को कर्मचारी संभालेंगे। लोग 4-5 घंटे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, टॉयलेट भी बनाए जा रहे हैं।

काम करने का समय है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कोआर्डिनेशन से प्रदेश में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे के जरिए यह दिखाने की कोशिश होगी कि तेजी से जनता से जुड़े काम हो रहे हैं। भाजपा देशभर में इस दौरे से यह भी दिखाने का प्रयास करेगी कि अगर केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है तो कैसे बड़ी सौगातें मिलती हैं। इसका असर उन राज्यों पर होगा, जिनमें कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले हैं जैसे कि बिहार।

पिछली बार कब आए थे नरेंद्र मोदी

पिछली बार अप्रैल 2024 में नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आए थे। 23 अप्रैल को पहले जांजगीर-चांपा के सक्ती और फिर शाम को धमतरी में प्रधानमंत्री की सभा हुई थी। इसके बाद 24 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे सरगुजा लोकसभा सीट के लिए अंबिकापुर में चुनावी सभा हुई। तब PM मोदी रायपुर के राजभवन में रात रुके थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments