धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास बाबा जयंती,
तिल्दा नेवरा -तिल्दा सरोरा में गुरु घासीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। गुरु गद्दी व जैतखाम की पूजा अर्चना के पश्चात पंथी नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों के साथ गाव के लोगो ने बढ़कर हिस्सा लिया। इस छत्तीसगढ़ पाअवसर पर ठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी विशेष रूप से शामिल हुए l
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने गुरु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। गुरु घासीदास सतनामी समाज ही नहीं सर्व समाज के आराध्य हैं।बाबा ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। बाबा ने सम्पूर्ण मानव जाति को मनखे – मनखे एक समान का प्रेरक संदेश दिया।
इस मौके पर पंथी नृत्य पार्टी द्वारा बाबा जी के जीवनी में पर प्रस्तुत भजन को सराहा गया |इस मौके पर रमेश पात्रे भंडारी श्याम शिव चतुर्वेदी तुलाराम शोभाराम कुर्रे बसंत टंडन कुमारी टंडन दया दास चेतराम चतुर्वेदी चंद्रभान चतुर्वेदी योगेंद्र पात्रे बीसहत जांगड़े शिव कुमार चतुर्वेदी दयाचंद चतुर्वेदी चंद्रभान राकेश डेहरिया संपुरन रात्रे बांके लाल सोनवानी अनिल कुमार रात्रे समस्त भंडारी एवं साथीदार समस्त सतनामी समाज समस्त ग्रामवासी एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदाऊ साहू सरपंच बिहारी लाल वर्मा उपसरपंच राकेश सिंह ठाकुर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष गजानंद साहू पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष ओम ठाकुर एल्डरमैन श्रेया परवीन किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र वर्मा जनपद सदस्य रतन चंद्र निषाद जनपद सदस्य लेखराज देवांगन गांव के वरिष्ठ नागरिक कुंज बिहारी अग्रवाल योगेंद्र पटेल छबिराम निषाद, बेदराम निर्मलकर सड्डू से तथा आसपास गांव लोग उपस्थित रहे।