धरसीवा-शासकीय पं श्यामाचरण शुक्ला महाविद्यालय धरसीवा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर तिल्दा ब्लॉक के ग्राम खैरखूंट में मंगलवार को शुरू हुआ.. शिविर का शुभारम्भ दीप प्रजजवलित कर किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने स्वयं सेवकों को शिविर आयोजन में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में स्वयंसेवकों के द्वारा गांव के चौक चौराहों की सफाई की गई,इसके पहले सुबह 5 बजे जागरूकता रैली के रूप में प्रभात फेरी निकाली गई,योगाभ्यास भी किया गया इस मौके पर कृषि व्यवसाय खानपान और व्यवसायिक नीति की भी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी गई |
शिविर के दुरे दिन सुबह 40 मिनट योगाभ्यास किया गया, इस मौके पर स्वयंसेवकों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी योगाभ्यास में शामिल हुए.. कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवकों के छह अलग-अलग ग्रुप, हम होंगे कामयाब. शक्ति ग्रुप. आराध्य ग्रुप महाराणा ग्रुप. विजय ग्रुप और रानी लक्ष्मीबाई के नाम से बनाए गए हैं,, सभी समूहो को जन जागरूकता से जुड़े अलग-अलग कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है..जिन्हें निश्चित समय मैं पूरा करने की जवाबदारी सौंपी गई है.. शिविर के दूसरे दिन बुधवार को विशेष अतिथि के रूप में ग्रामीण कृषि विस्तार विकास वर्मा शामिल हुए|इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों और उपस्थित ग्रामीणों को व्यवसायिक नीति के साथ कृषि व्यवसाय, खानपान,और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.. शाम को स्वयंसेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई..
शिविर को सफल बनाने में ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग, दुर्गेश वर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय पंडित श्यामाचरण शुक्ला महाविद्यालय धरसीवा, डॉ शबनूर सिद्धकी प्राचार्य शासकीय पंडित श्यामाचरण शुक्ला महाविद्यालय धरसीवा, ज्योति साहू प्रवक्ता विकास खंड प्रभारी योगा रायपुर. शिव कुमार हनुमंता सरपंच.. घनश्याम निषाद उपसरपंच ग्राम पंचायत खैरखुट के द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है.. बुधवार को आयोजित शिविर को कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय सिंह वाणिज्य विभाग डॉक्टर रश्मि कुजुर समाजशास्त्र विभाग दल नायक अनिल यादव और उप जननायक चंद्रकरण देवांगन के नेतृत्व में संपन्न हुआ,,इस मौके पर प्राचार्य डॉ शबनूर सिद्धकी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को सामुदायिक सेवा का अवसर मिलता है जो छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करने की सीख मिलती है।
शिविर में स्वयंसेवक मोहित यादव, योगेश साहू, ओमप्रकाश यादव, मनीष कुमार नेताम, लक्ष्मी नेताम, रौशनी नेताम, अश्वनी नेताम, पुरणदास बंजारे, राहुल बंजारे, नेहा बंजारे, जीवन साहू, ललित वर्मा, प्रिया वर्मा, रेशमा साहू, रिया साहू, करुणा साहू, हिना पटेल, चित्ररेखा निषाद, विभा साहू कविता वर्मा, हिमानी निषाद, हिमांशी निषाद, पल्लवी सोनवानी अंजना यादव, पीमा साहू, वर्षा साहू, पूजा निषाद, सुनील साहू, रंजना देवांगन, हर्षा सेन, श्वेता ध्रुव, जया साहू, वंदना यादव, अविंद्र ध्रुव, शैलेष कुमार, विकास चक्रधारी, विनीता साहू, अरविंद साहू, अतुल ठाकुर, यामिनी साहू, रूपेन्द्र साहू, अजय साहू,शामिल हैं..