बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत थाना इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां अवैध संबंधों के चलते एक युवक ने अपनी भाभी की गमछे से गला घोटकर हत्या कर दी. वारदात का मुख्य कारण अवैध संबंध बताए जा रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी बेटी को कॉल कर कहा कि, तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया। इसलिए उसे मेने मार डाला है ।अब वो आत्महत्या कर लेगा। उसकी तलाश मत करना कहकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का जायजा लेकर जाँच शुरू करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि, आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि, उसका भाभी के साथ अफेयर था, लेकिन उसका किसी और से भी अवैध संबंध था। इसलिए दोनों के बीच विवाद होने पर उसे मार दिया..। दरअसल खैरा गांव की रहने वाली राजकुमारी बर्मन 38 साल की शादी तेलसरा में रहने वाले रामलाल बर्मन से हुई थी। करीब 8 साल पहले महिला अपने पति और बच्चों को लेकर मायके में रहने लगी। उसने अपना अलग मकान भी बना लिया। लेकिन सालभर पहले रामलाल की सड़क हादसे में मौत हो गई..।शनिवार को महिला का देवर सूरज बृजवासी घर आया था। दोपहर को बच्चे स्कूल चले गए तब वो घर पर ही था। जब स्कूल से बच्चे घर आए, तो उनकी मां का शव खाट पर बंधा हुआ था। उसके गले में गमछा बंधा था। बच्चों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।
इस मामले की शुरुआती पूछताछ में पता चला कि, सूरज ने अपनी बेटी को कॉल किया था। उसने अपनी बेटी से कहा कि, तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया था इस कारण मैने उसकी हत्या कर दी है। अब मैं भी आत्महत्या कर लूंगा। मेरी तलाश मत करना फिर फोन काट दिया बेटी से बात करने के बाद सूरज ने अपने एक दोस्त को भी कॉल किया था। उसने दोस्त से कहा कि, वह उससे आखिरी बार बात कर रहा है इसके बाद उसके पास कोई कॉल नहीं आएगा। दोस्त ने जब उससे बात करनी चाही तो कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। फिलहाल,पुलिस मामले की जांच कर रही है।