सुकमा। मंत्री कवासी लखमा दुपहिया पर सवार होकर कोंटा ब्लाक के धुर नक्सल प्रभावित रामराम व पिडमेल इलाके में पहुंचे। मंत्री लखमा ने यहां के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान मंत्री लखमा ने गांव में स्कूल भवन का शिलान्यास किया।
सुकमा जिले के कोंटा ब्लाक का रामाराम, पिडमेल व करिगुंडम गांव जो कि धुर नक्सल प्रभावित इलाका है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा दुपहिया वाहन से इस नक्सल प्रभावित गांव पहुंचे। रामाराम व पिडमेल गांव में ग्रामीणों से बात करते हुए मंत्री लखमा ने कहा, गांव में जब तक सड़क नहीं पहुंचेगी तब तक विकास नहीं होगा। इसलिए इन इलाकों में सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, आप लोग सहयोग दें।