Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़दिल्ली में रोहित शर्मा का तूफान... लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफगानिस्तान चारों...

दिल्ली में रोहित शर्मा का तूफान… लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अफगानिस्तान चारों खाने चित

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया है. बुधवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तानी टीम को शिकस्त दी. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जमाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

IND VS AFG, World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का विजयरथ जारी है. अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब दिल्ली में अफगानिस्तान टीम को चारों खाने चित्त किया है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने तूफानी अंदाज में शतक लगाते हुए टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. भारतीय टीम को अपना तीसरा मैच 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है.

मैच में 273 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और ईशान किशन ने धांसू शुरुआत दी. दोनों के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई. ईशान 47 रनबनाकर आउट हुए. मगर रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. कप्तान रोहित शर्मा 84 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 16 चौकेलगाए.

रोहित की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 35 ओवरों में ही 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान टीम के लिए कोई भी गेंदबाज अपना असर नहींछोड़ सका. स्टार स्पिनर राशिद खान ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन वो भी मैच नहीं बचा सके. राशिद ने 2 विकेट झटके

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments