तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर-जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में ब्लाक रोड स्थित श्रीवास भवन में थैलेसीमिया, सिकलसेल, सिकलीन, ब्लड कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक तखतपुर और श्रीमती पुष्पा मुन्ना श्रीवास नगर पालिका परिषद तखतपुर ने शिरकत की। रक्तदान कर रहे क्षेत्र के युवाओ को प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि ठाकुर जी ने सभी रक्तदान दाताओं को प्रोत्साहन देकर ऊर्जा का संचार भर दिया लोगों को इसी तरह योगदान देने के लिए कहा यातायात जागरूकता के तहत सभी रक्त दाता को यातायात नियमों का पालन करने के लिए एवं प्रोत्साहन स्वरूप हैलमेट प्रदान किया गया। और हेल्मेट देते वक्त कहा गया कि बिना हेल्मेट के सफर ना करे अपने साथ साथ अपने परिवार की सुरक्षा करे। कार्यक्रम में निःशुल्क खून जांच भी किया गया जिसमें सभी माताओं बहनो एवं युवाओ ने रक्त जाँच करा कर अपना ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन की मात्रा को जाना। बहुत सारे युवाओ ने पहली बार रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में घनश्याम श्रीवास और मनोज कश्यप ने 20 वा बार रक्तदान किया, इसके अलावा शिविर में कैलाश धुरी, राहुल धुरी,कोमेंद्र धूरी, हर्ष क्षत्रिय, दुष्यंत साहू, विभूति तिवारी, ध्रुव नारायण, गोविंद पटेल, विनोद देवांगन, भावेश चंद्राकर आदि सहित 76 लोगों ने रक्तदान किया । सभी रक्तदान दाता को मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक तखतपुर के हाथों प्रमाण पत्र एवं हेल्मेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव सचिव मनोज कश्यप, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, समिति के सक्रिय संचालक ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, रमेश साहू,पप्पू साहू, कुशाल सोनकर, कीर्ति जायसवाल, मनोज जायसवाल आदि सभी संचालकगण शामिल रहे।