तिल्दा नेवरा.तिल्दा-हथबंद के बीच अप लाईन कि.मी. 789/09-11 पर ट्रेक पर शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति कटी लाश मिली है।इसकी जानकारी पीयूष वर्मा पाईटमेंन रेल्वे स्टेशन तिल्दा के द्वारा थाना में मृत्यु मेमो पेश कर दी गई ,
मेमो अनुसार मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है ,इसकी हथबंद तिल्दा के बीच अप लाईन कि.मी. 789/09-11 कबीच ट्रेन से कटकर फौत हो गया है। इस समाचार में मृतक का फोटोग्राफ एवं हुलिया प्रकाशित किया गया है..जानकारी अथवा पहचान होने पर थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0 को दूरभाष नंबर 94791-91056, 07721-233707 पर सूचित करें।