तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सहकारी केन्द्रीय बैंक की सभी शाखाओं में 2 दिनों से RTGS और NEFT की सेवाएं ठप हैं। सर्वर प्रोवाइडर कंपनी TCS के सर्वर पर बग आने के चलते यह समस्या आ रही है। यह कंपनी नाबार्ड, एक्सिस बैंक और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को अपनी सेवा देती है।
अब RTGS (रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) और NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) कराने वाले ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तिल्दा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्य शाखा के प्रभारी ब्रांच मैनेजर शोभाराम साहू ने बताया कि काम बंद होने के कारण लेनदेन करने वाले उपभोक्ता परेशान हैं। वह बैंक उपभोक्ताओं से चेक नहीं ले रहे हैं।बुधवार को चेक से लेनदेन नहीं हुआ है। सभी ग्राहकों को वापस भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है की सोमवार से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों में बैंक संबंधित काम प्रभावित हुए हैं। बुधवार तक तकनीकी खामियों का समाधार करने की जानकारी TCS ने दी है।