तिल्दा नेवरा -तिल्दा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तिल्दा वार्ड 22 में एक बिल्डिंग में छापा मारा है.. जिस घर में पुलिस ने छापा मारा है, वहां महिलाएं गांजा और अन्य नशे के समान बेचती है.. मुखबिर की सूचना पर डीएसपी बीरेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में मारे गए इस छापे में बड़ी मात्रा में गांजा मिलने की खबर है.. हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.ना ही पुलिस की टीम घर से बाहर आई है ..

जानकारी के मुताबिक पुलिस कुछ देर पहले महिला पुलिस के साथ तीन गाड़ियों में उस घर में पहुंची है.. बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा घर की तलाशी ली जा रही है . चुकि गांजे की तस्करी महिलाओं के द्वारा की जाती है इसीलिए छापेमारी में महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है.. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महिलाओं के द्वारा थोक में गांजा मंगवाकर शहर सहित पुरे इलाके में बेचा जाता था.. इसके अलावा महिलाओं के द्वारा नशीली गोलियां भी बेचे जाने की जानकारी मिली है.बताया जाता है शाम होते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ लग जाती थी. इसमें एक धरसिवा के एक युवक के भी शामिल होने जानकारी है,
फिलहाल पुलिस की कार्यवाही जारी है . खबर के मुताबिक पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और बड़ी मात्रा में गांजे की जप्ती किए जाने की खबर है .. कितना गांजा मिला है साथ हि और क्या-क्या नशे के सामान जप्त किए गए हैं पुलिस के बाहर आने के बाद ही पता चल पाएगा. बता दे कि जब से नहीं एसपी श्वेता सिन्हाने पदभार संभाला है तब से पुलिस लगातार नशे के सौदागर के ठिकानो पर छापा मार रही है.डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस रवाना हुई है पुलिस टीम के लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी..

