Thursday, January 8, 2026
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा बाईपास रोड और अंडरब्रिज के लिए कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

तिल्दा बाईपास रोड और अंडरब्रिज के लिए कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

तिल्दा नेवरा-तिल्दा जोता मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज का विरोध अब बढ़ता जा रहा है.. पहले ओवर ब्रिज का विरोध तिल्दा बस्ती और शिक्षक कॉलोनी के लोग कर रहे थे, क्योंकि यहाँ रहने वाले कई लोगो के मकान को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था. लेकिन अब ओवरब्रिज जनांदोलन का रूपधारण लेता जा रहा है और इसके विरोध में व्यापारी और शहरवासी भी शामिल हो गए हैं.उनका कहना है कि जोता  रेलवे फाटक से 300 मीटर दूरी पर सिमगा तिल्दा  मार्ग पर सासाहोली रेलवे फाटक पर पहले से ही ओवरब्रिज और अंडर ब्रिज बनी हुई है.. उद्योगों के चलते अब शहर के अंदर से भारी वाहनों के अधिक संख्या में चलने कारण शहर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. इसीलिए अब शहरवासी भी ओवर ब्रिज का विरोध कर रहे हैं ..लोगों का कहना है कि अगर ओवरब्रिज बनी तो यातायात को लेकर  लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ जाएगी. इसलिए लोग अब यहां अंडरब्रिज और बाइपास रोड की मांग कर रहे हैं.. ऐसे भी बायपास रोड की मांग पिछले एक दशक से शहर के लोग करते आ रहे हैं.अब इस मांग को लेकर लोग एक बड़े आंदोलन की तैयारी में लगे हुए हैं.

कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे और पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी की उपस्थिति में शहर वासियों ने मंगलवार को रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें ओवर ब्रिज से होने वाली समस्या से अवगत कराकर तत्काल प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण योजना को पूर्णतः निरस्त कर अंडर ब्रिज निर्माण कराने तथा शहर से बाहर एक नया बाईपास रोड बनाने की मांग की गई..

जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण की पहल: तिल्दा (जोता) रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के स्थान पर अंडरब्रिज निर्माण एवं शहर से बाहर बाईपास रोड बनाने की मांग को लेकर रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पप्पू बंजारे के नेतृत्व में तथा बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी की प्रमुख उपस्थिति में आज रायपुर कलेक्टर महोदय को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में तिल्दा (जोता) रेलवे फाटक पर वर्तमान में प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण योजना को पूर्णतः निरस्त करने, इसके स्थान पर अंडरब्रिज का निर्माण करने तथा तिल्दा शहर से बाहर एक नया बाईपास रोड बनाने की मजबूत मांग करते हुएज्ञापन सुपा गया.इस दौरान कांग्रेसीनेताओ के साथ कलेक्टर से मिलने गए  तिल्दा क्षेत्र स्थानीय निवासी, किसान और व्यापारियो ने बताया की जोता रेलवे फाटक के कारण प्रतिदिन हजारों भारी ट्रैफिक जाम का शिकार होते हैं।

रेलवे गाड़ियों के गुजरने पर फाटक बंद होने से घंटों इंतजार करना पड़ता है, जिससे एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाएं भी प्रभावित होती हैं जिसके कारण कई बार जानलेवा स्थितियां बन जाती है । प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण शहर के अंदर होने से ट्रैफिक का दबाव और बढ़ेगा, जिससे मुख्य बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या गंभीर हो जाएगी। वहीं, अंडरब्रिज का निर्माण फाटक के ठीक नीचे किया जाए तो यातायात निर्बाध रूप आवागमन से चलता रहेगा और स्थानीय लोगों को त्वरित राहत मिलेगी।

बलौदा बाजार विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी तिल्दा शहर से बाहर बाईपास रोड बनाने की मांग पर जोर देते हुए कहा गया कि इससे भारी वाहनों का शहर के भीतरी हिस्सों में प्रवेश रुकेगा,प्रदूषण कम होगा तथा शहर का समग्र विकास होगा। यह मांग क्षेत्रवासियों की दशकों पुरानी आवश्यकता है, जो अब तक अनसुनी रही है। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि ओवरब्रिज की योजना शहर के हित में नहीं है और इसे बदलकर अंडरब्रिज एवं बाईपास रोड बनाया जाए तो हजारों परिवारों को स्थायी समाधान मिलेगा।
इस ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे, शैलेश नितिन त्रिवेदी ओम ठाकुर जितेंद्र सेन के कृष्णा मूर्ति, सनद सेन ,अजितेश शर्मा ,कमलेश वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र इस मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो जनआंदोलन तेज किया जाएगा, जिसमें धरना-प्रदर्शन एवं रेल रोको जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। नेताओ ने कहाकांग्रेस पार्टी क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है और इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष जारी रखेगी। शहर वासियों ने सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बायपास रोड निर्माण कराने आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments