Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा परसदा में मां कर्मा की  मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से संपन्न...

तिल्दा परसदा में मां कर्मा की  मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से संपन्न की गई

 

तिल्दा नेवरा -समीपस्थ ग्राम परसदा में साहू समाज एवं ग्राम वासियों के सहयोग से शुक्रवार को मां कर्मा माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ सम्पन्न की गई। प्राण प्रतिष्ठा के पहले गांव में बजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा के आगे यादव समाज के लोग नृत्य करते हुए चल रहे थे.. गांव भ्रमणके पश्चात् यात्रा मंदिर में आकर विसर्जित हुई, इसके बाद हवन, पंचामृत अभिषेक, फला दिवास,के बाद मूर्ति स्थापना, कर कन्या पूजन, कर महाआरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर तहसील साहू संघ के अध्यक्ष पोषण साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज की पहचान समाज के इतिहास एवं महापुरूषों से होती है साहू समाज का इतिहास, शानदार एवं गौरवपूर्ण रहा है। समाज के लोगों का लंबे समय से सपना था कि ग्राम में माता कर्मा के मंदिर का निर्माण हो, आज वह सपना हकीकत में बदल गया । उन्होंने समाज के सभी लोगों से निवेदन किया कि समाज में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ समाज की कुरीतियों को दूर करने में समाज के लोग एक दूसरे का साथ दे। उन्होंने कहा की सामाजिक कार्यक्रमों में बच्चों को भी लाये जिससे वे समाज के रीति नीति को जान सके, । बुढेरा परीक्षेत्र के अध्यक्ष मनीराम साहू ने भक्त शिरोमणी माता कर्मा व भगवान श्री कृष्ण की कथा का विस्तार किया। लखना परीक्षेत्र अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि हम सब मिलकर समाज के में जो काम रहे है भविष्य के में समाज के इतिहास को मजबूती प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में तखत राम साहू,मुकेश साहू अरुण साहू मोहन साहू जागेश्वर साहू शिवकुमार साहू,  युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू, उ गजानंद साहू, लखना परिक्षेत्र के महिला उपाध्यक्ष जामवती साहू, रूप कुमार साहू अध्यक्ष बल्दू साहू उपस्थित थे |

मां कर्मा मंदिर के लिए स्व. गनपतलाल साहू स्मृति में पत्नी श्रीमती हीरा साहू द्वारा मूर्ति, युगल किशोर साहू के द्वारा 25000रुपए, स्व. पुसऊ एवं स्व. फिरंतीन साहू की स्मृति में श्री गेंदलाल लाल साहू द्वारा 21000रुपए, राजा साहू द्वारा 10,000रुपए, पंच महेश साहू द्वारा 6500रुपए, महेत्तर साहू व मैना साहू द्वारा 5000रुपए, अशोक साहू के द्वारा 5000रुपए, स्व. महेत्तरू साहू की स्मृति में उकेश साहू द्वारा 5000रुपए, गिरधारी साहू द्वारा 5000रुपए, हरिनारायण साहू द्वारा 5000रुपए, स्व. झुमुक साहू व स्व. भागबती की स्मृति में कन्शू साहू द्वारा 5000रुपए, तीरथराम साहू द्वारा 5000रुपए, साहू समाज लखना परिक्षेत्र द्वारा 5000रुपए, स्व. श्यामलाल साहू की स्मृति में उर्मिला साहू द्वारा कलश व घंटा, बैतल साहू द्वारा 5000रुपए, हाईटेक पावर स्टील लिमिटेड द्वारा 100000रुपए, महिंद्रा स्पंज लिमिटेड द्वारा 100000रुपए, संभव स्पंज लिमिटेड द्वारा 100000रुपए, टंकराम वर्मा के द्वारा 50000रुपए आदि दानदाताओ के द्वारा सहयोग किया गया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments