तिल्दा नेवरा शहर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में 77 वां गणतंत्र दिवस बेहद भव्यता और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर शहर के सभी चौक, सरकारी दफ्तरों के साथ निजी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया. शहर का मुख्य समारोह गांधी चौक नेवरा में हुआ जहां भाजपा के नेता राम पंजवानी ने ध्वज फहराया. राष्ट्रगान के बाद हाई स्कूल के एनसीसी के छात्रों ने मार्च फास्ट की ,ध्वजारोहण के पश्चात राम पंजवानी ने उपस्थित सभी शहर वासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सभी सेनानियों और शहीदों को नमन किया.इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे,

गांधी चौक नेवराभाजपा के नेता राम पंजवानी ने ध्वज फहराया
सासहोली हाई स्कूल में पार्षद रानी सौरभ जैन.ने ध्वजारोहण किया. उन्हने ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता का पर्व है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश संविधान की मूल भावना न्याय, समानता और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, बींएनबी हाई स्कूल में नरेंद्र शर्मा ने झंडा फहराया ,,कन्या हाई स्कूल नेवरा.मिडिल स्कूल बुधवारी बाजार और बांसटाल में भी झंडारोहण किया गया. नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा ने ध्वजारोहण किया,

सासहोली हाईस्कूल में पार्षद रानीसौरभ जैन.ने ध्वजारोहण किया
संत कंवर राम चौक पर सिंधु एकता समिति के तत्वाधान में आयोजित भव्य समारोह में डॉ ज्योति वाधवा ने ध्वजरोहण किया.उन्होंने अपने संबोधन में कहा गणतंत्र दिवस हमारे संविधान का लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है .यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है.इस मौके पर सिंधी समाज के मुखी छमनलाल खूबचंदानी,सिंधी समाज वरिष्ठ सुंदरदास पंजवानी,चेतन छाबड़ा, दीपक मेघानी,परमानंद बालचंदानी ,प्रकाश मेघानीअभिषेक निहिचलानी,संजय ज्ञानचंदानी, दिलीप गिलानी,विनोद जेसवानी,श्याम तनवानी, मयंक मेघानी, दिनेश पजवानी ,विजय माधवानी राकेश भोजवानी,,नरेश कमलानी, अशोक रोहरा विशेष रूप से उपस्थित थे ..

संत कंवरराम चौक प डॉ ज्योति वाधवा ने तिरंगा फहराया
इसी तरह हेमू कालानी चौक. दीनदयाल उपाध्याय चौक .डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक .अग्रसेन चौक. सुभाष चौक. खूबचंद बघेल चौक. सरकारी अस्पताल .पुलिस थाना .जनपद पंचायत. ब्लॉक शिक्षा कार्यालय. में ध्वज फहराया गया. इसी तरह कांग्रेस कार्यालय भाजपा कार्यालय रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर झंडा फहरया,रेलवे साइकिल स्टैंड.में भी शान के साथ झंडा फहराया गया. इस मौके पर कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम भी हुए. स्कूलों में बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए.गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति और राष्ट्रवाद के जज्बे की अनोखी तस्वीरें सामने आईं.

