तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ की सभी11 लोकसभा सीटें जीतने के लिए भाजपा ने बुधवार से बूथ विजय अभियान शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहलीे भाजपा की द्वारा बूथ को मजबूत करने की तैयारी है।पार्टी इस अभियान के जरिए सभी मतदाताओं से भी सम्पर्क साध रही है। इसी कड़ी में तिल्दा नेवरा में भी विजय अभियान की शुरुआत की गई. तिल्दा शहर मंडल अध्यक्ष नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले भाजपा कार्यालय में जाकर ध्वज लगाया उसके बाद घर-घर जाकर भाजपा का झंडा फहराया और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए जनता से अपील की। इस दौरान ने सुरेश वर्मा 50 से भी अधिक घरो में बूथ प्रभारियो एवं कार्यकर्ताओ के साथ झंडा लगाया.इस दौरान सुरेश ने कांग्रेस पर लगातार हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है. उन्होंने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं को ब्रजमोहन अग्रवाल बनाकर जनता से वोट मांगने की अपील की.
उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में आप लोगों को सांसद चुनना है. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बृजमोहन जैसा प्रत्याशी हमे मिला है,उसे जिताना है. साथ ही तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है.भारतीय जनता पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जैसे पद पर एक आदिवासी को मौका देकर सम्मान दिया है.
100 दिनों में कई वादों को किया पूरा: सीएम साय के कार्यकाल को लेकर कहा कि, “हमने 100 दिनों में ही कई काम किए हैं. 12 लाख से भी ज्यादा किसानों का 2 साल का बोनस 3716 करोड़ रुपए भी हमने दिया. कांग्रेस ने अपने 36 वादों में से किसानों को बकाया बोनस लौटाने का भी वादा किया था. महतारी वंदन योजना के तहत हमने साल में 12000 रुपये देने का वादा किया था और 12 मार्च को 70 लाख 12600 से भी ज्यादा माताओं एवं बहनों के खाते में पैसे डालने का काम किया है.
इस मौके पर भाजपा नेता लख्मीचंद नागवानी. सूरज नारायण शर्मा,सुखदेव वर्मा,गणेश शर्मा ने भी सम्भोदित किया,बूथ विजय अभियान में विकास कोटवानी,दीपक शर्मा, कृपाराम पटेल, अनु शर्मा, कृष्ण शर्मा. राजकुमार गेंडरे, लुकराम बघेल.नरेंद्र लहरी, राजकुमार अग्रवाल, लाला निषाद उमा सोनी, नीरज लोहाटी, प्रियंक सोनी, नवीन केसरवानी, पवन सिं,ह नाथू निर्मलकर, चिंतामणि निर्मलकर, चरण दास जांगड़े, रवि पाठक, डॉ खूबचंद वर्मा,दुर्गा पटेल, कृपाराम पटेल अनु शर्मा कृष्ण शर्मा. लता गोयल. भागवत वर्मा आयुष कोटवानी शामिल हुए.