रायपुर तिल्दा-नेवरा’.. साहू समाज की आराध्य शिरोमणि मां कर्मा की 1009 वीं जयंती 25 मार्च को पूरे प्रदेश के साथ तिल्दा,खरोरा पलारी सिमगा में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कई जगहों पर आयोजन किए गए। इस अवसर पर अस्पतालों में फलो का वितरण किया गया..वही 10वीं, 12वीं और स्नातक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र और शील्ड से सम्मानित किया गया।
तिल्दा नेवरा के छतौद में मां कर्मा जयंती के अवसर पर विशाल कलश यात्रा निकली गई। शोभा यात्रा में छुट्टी कन्या सर पर कलश लेकर चल रही थी वहीं समाज के नेतृत्व करता मां का ध्वज लेकर चल रहे थे पुरुष महिलाएं और युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे।इसके पहले सुबह बजरंग चौक मां कर्मा की महाआरती कर खिचड़ी का भोग लगाया गया।
इस मौके पर शाम को छत्तीसगढ़ी भजन सम्राट न्याशा साहू के द्वारा संगीत में भजन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों का साहू संघ के द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में तिल्दा नेवरा साहू समाज के अध्यक्ष पोषण साहू राजेंद्र साहू मोहन साहू शिवकुमार साहू रमेश साहू भगवाराम साहू सतीश कुमार साहू सहित समाज के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।,कार्यक्रम को सफल बनाने ग्राम अध्यक्ष बसंत कुमार साहू, उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार साहू, सचिव शिव प्रसाद साहू के आलावा सभी बुजुर्गों, युवाओं महिलाओं, व साहू समाज छ्तौद के महत्वपूर्ण योगदान रहा।