तिल्दा नेवरा-तिल्दा-जोता मार्ग पर जोता के पास मंगलवार दोपहर 1 बजे दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार का पैर फ्रैक्चर हो गया। जिसे डीआई से मिशन अस्पताल भेजा गया है।मिली जानकारी के अनुसार जोता निवासी चुन्नीलाल अपनी बाइक से तिल्दा की और आ रहा था। वही भाटापारा देवी निवासी ओमप्रकाश वर्मा अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम किरना जा रहा था।
इसी बीच ग्राम जोता के पास दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गई। इस हादसे मेंचुन्नीलाल का बाया पैर फैक्चर हो गया, बाइक के आमने-सामने हुई टक्कर के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने घायल को तत्काल तिल्दा की ओर जा रही दी मेटाडोर में बिठाकर अस्पताल रवाना किया गया।
सुधीर नायक की रिपोर्ट