रामानुजगंज -रामानुजगंज के तातापानी महोत्सव में पाकिटमार युवक को जेब काटते लोगो ने रंगे हाथ पकड़ लिया उसके बाद भीड़ भीड़ ने उसकी जोरदार पिटाई कर दी .पिटाई का वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है..मामला दो दिन पुराना है ,,
जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज के तातापानी महोत्सव में15 जनवरी को लोग जब महोत्सव का मजा ले रहे थे तब यह युवक लोगो के जेब काट रहा था .इसी बीच एक व्यक्ति का पर्स चोरी का प्रयास करते हुए उसे भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पर्स चोरी करने की कोशिश कर रहा था। लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी, जिसने बीच-बचाव का प्रयास किया। हालांकि, भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी युवक मौके से फरार होने में सफल रहा।
तातापानी चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

