जगदलपुर- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई है। हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। 4 गंभीर रूप से घायल है। जबकि ट्रक चालक ट्रक की केबिन में फंस गया। पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 11 बजे 7 ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर जगदलपुर से पखनार बाजार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सुकमा की तरफ से आ रहा एक ट्रक भी पिकअप के पीछे चल रहा था।
झीरम घाटी के पास पहुंचते ही ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिससे ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और तेज रफ्तार में पिकअप से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के अंदर ही फंस गया।
ग्रामीणों के शव सड़क पर बिखरे पड़े थे। सूचना मिलते ही दरभा थाना प्रभारी चाणक्य नाग पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखा गया। ट्रक चालक को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही मृतकों और घायलों के परिजनों की पहचान कर उन्हें सूचना दी जा रही है।
दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे-30 पर झीरम घाटी के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन की टीम क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल करने में जुटी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई।

