चीन में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.आलम यह है कि कोरोनावायरस के खौफ से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है कोविड-19 कुछ इस कदर हावी है कि लोग खुद को बचाने के लिए घरों में कैद हो गए हैं. लिहाजा सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है .चीन के कई शहर ऐसे हैं. जहां कोविड के केस में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है आलम यह है कि शहरों में अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट क किट की कमी आ गई है. श्मशान घाटो में लंबी कतारें लगी हुई है. इतना ही नहीं एक्सपर्ट कह रहे हैं कि चीन को तीन लहरों में अलर्ट रहना होगा. क्योंकि इस दौरान केस बढ़ सकते हैं.
चीन के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ वू जुन्यो ने चेतावनी दी है कि चीन में कोरोना की टीम लहर वेव आएगी. पहला मौका क्रिसमस.दूसरा अवसर न्यू ईयर .और तीसरा मौका लूनर न्यू ईयर के बाद होगा. क्योंकि लोग इस मौके पर अपने घरों की ओर लौटते हैं. ऐसे में लापरवाही बरतने पर खतरा कई गुना बढ़ सकता है.उन्होंने कहा कि कोरोना की तीन लहरों में से पहली वेव इसी सर्दी में आएगी.
दरअसल चीन की सी जिनपिंग सरकार ने कोविड को लेकर अपनी जीरो कोविड- पॉलिसी को देश में तमाम विरोधियों के बाद खत्म कर दिया था इसके बाद कोरोना के केस में अप्रत्याशित तौर पर इजाफा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक चीन के उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले शहरों में कोरोनावायरस बढ़ता जा रहा है.
खानपान, पार्सल और डिलीवरी तक की किल्लत–
चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना केसों की बात करें तो यहां कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने खलबली मचा दी है. यहां खानपान से लेकर पार्सल और डिलीवरी तक की सेवाएं बाधित हो चुकी हैं. इतना ही नहीं, हालात ये हैं कि 22 मिलियन की आबादी वाले शहर में अंतिम संस्कार के लिए भी श्मशान में लंबी लाइनें लग रही है. क्योंकि यहां काम करने वाले लोग भारी संख्या में कोविड पॉजिटिव पाए जाने की वजह से छुट्टी पर चले गए हैं.
श्मशान में लगी लंबी लाइनें लग रही है.
-बीजिंग का सबसे बड़ा श्मशान बाबोशान के हालात डराने वाले हैं. यहां पार्किंग के लिए भी जगह नहीं बची है. श्मशान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि अभी शव यात्रा के लिए बुकिंग करना मुश्किल है. इसलिए लोग अपने परिजनों या रिश्तेदारों के शव निजी वाहनों से ही ला रहे हैं. ही ला रहे हैं. आलम ये है कि यहां श्मशान घाट से दिनभर धुआं उठता रहता है.
क्रिसमस और न्यूईयर की तैयारियां भी फीकीं-
एजेंसी के मुताबिक चीन के उत्तर-पश्चिम में स्थित जियान शहर में सब-वे खाली दिखाई दे रहे हैं, जबकि देश के
वाणिज्यिक केंद्र शंघाई में भी क्रिसमस औऱ न्यू ईय़र के बाद कोई खास चहल-पहल नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां उत्सव का माहौल नहीं है वहीं चीन के चेंगदू में सड़कें सुनसान हैं, आलम ये है कि अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट किट की भी कमी हो गई ह
ये तीन लहरें बढ़ा सकती हैं टेंशन-
चीन के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार से अधिकांश स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स से कहा है कि वह घर से ही पढ़ाई करें. उधर, हांग्जो में अधिकांश स्कूलों से कहा गया है कि शीतकालीन सेमेस्टर जल्दी खत्म करें. साथ ही एजुकेशन अथॉरिटी ने कहा कि गुआंगज़ौ में जिन स्कूलों में पहले से ही ऑनलाइन क्लास चल रही है, उन्हें इसी फॉरमेट में कक्षाओं का संचालन करना होगा.
बीजिंग में चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के प्रमुख महामारी विज्ञानी वू ने कहा कि इस सर्दी में कोरोना का कहर चरम पर होगा और लगभग तीन महीनों तक तीन लहरों का सामना करना होगा.
इन दिनों में बरतनी होगी-सावधानी
पहली लहर दिसंबर के मध्य से जनवरी के मध्य तक चलेगी, जो कि बड़े पैमाने पर शहरों को प्रभावित करेगी. जबकि दूसरी लहर 2023 में जनवरी के अंत से फरवरी के मध्य… तक शुरू होगी, उन्होंने कहा कि चीन में लूनर न्यू ईयर के चलते कोरोना के केस बढ़ सकते हैं. जबकि तीसरी लहर फरवरी के अंत से मार्च के मध्य तक चलेगी, क्यों
कि लोग छुट्टी के बाद काम पर लौटेंगे.बूस्टर डोज लगवाने की अपील-वू ने कहा कि कोरोना के गंभीर मामलों में पिछले वर्षों की तुलना में गिरावट आई है और वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की बूस्टर डोज जरूर लगवाएं.
अमेरिका ने कहा- 2023 में 10 लाख से ज्यादा मौतें हो सकती हैं-
अमेरिका स्थित एक शोध संस्थान ने इस सप्ताह कहा कि देश में मामलों का विस्फोट देखा जा सकता … और चीन में 2023 में 10 लाख से अधिक लोग COVID से मर सकते हैं.