जगदलपुर
16 जनवरी 2025 को पुजारी कांकेर की मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के 2 अलग-अलग प्रेस नोट जारी हुए है। पहले प्रेस नोट में कहा गया था कि, इस मुठभेड़ में उनका लीडर दामोदर समेत उनके 18 साथी मारे गए हैं। 12 के शव पुलिस लेकर चली गई है, जबकि दामोदर समेत 6 के शव उनके पास हैं।
अब दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की तरफ से आए प्रेस नोट में नक्सली प्रवक्ता समता ने कहा कि, उनका लीडर दामोदर जिंदा है और वह सुरक्षित है पुलिस ने जिन 12 लोगों को मारा है..। इसमें उनके 8 साथी और 4 गांव वाले हैं। आरोप है कि पुलिस ने पहले नक्सल संगठन के नाम से फर्जी पर्चा जारी किया था।
आज 25 जनवरी को नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि दामोदर जिंदा है। प्रेस नोट में आरोप लगाया गया है कि कुछ गांव वालों को पुलिसवाले पकड़कर ले गए हैं। जिन्हें बाद में या तो नक्सली बताकर सरेंडर करवा दिया जाएगा या फिर मार दिया जाएगा।
आपको बता दे नक्सलियों के पहले पर्चे के आधार पर बस्तर IG सुंदरराज पी ने कहा था कि, मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। 12 बॉडी हमने रिकवर की है। नक्सलियों ने खुद कबूला है कि उनके 18 साथी मारे गए हैं। उनमें उनका लीडर दामोदर भी है।
दामोदर उर्फ बड़े चोखा राव नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य था। दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन 3 जिलों की सरहद में सक्रिय था। ज्यादातर पामेड़ एरिया कमेटी में इसकी मौजूदगी की सूचना मिलती थी। ये अपने पास AK-47 और SLR जैसे राइफल रखता था। इसकी सुरक्षा में करीब 8 से 10 गार्ड रहते थे।नक्सली प्रवक्ता समता द्वारा जारी की गई इस दूसरी प्रेस नोट के बाद पुजारी कांकेर की मुठभेड़ में नया मोड़ आ गया है,