बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो जजों की नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है जिसमें जस्टिस नरेंद्र व्यास व जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी दोनों ही जज पहले एडिशन जज थे लेकिन केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद जस्टिस नरेंद्र व्यास व जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी हाईकोर्ट के जज बन गए हैं। बता दें कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दोनों का नाम प्रस्तावित किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र कुमार व्यास और नरेश कुमार चंद्रवंशी की दो साल के लिए हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में नियुक्ति की थी।
नियम के मुताबिक पहले एडिश्नल जज के रूप में ही नियुक्ति की जाती है, बाद में उन्हें जज नियुक्त किया जाता है। लिहाजा भारत सरकार के इस आदेश के बाद अब वे जज बन गए हैं। दो नए जजों की नियुक्ति के साथ ही हाईकोर्ट में अब चीफ जस्टिस सहित जजों की संख्या 16 हो गई है। हाईकोर्ट में 22 जजों का पद स्वीकृत है, पहले यह संख्या 14 थी। नरेंद्र कुमार व्यास वकील से जज बने हैं। वहीं नरेश कुमार चंद्रवंशी कई जिलों में डिस्ट्रीक्ट जज के तौर पर कार्य करने के बाद एडिश्नल जज बने थे, जिसके बाद अब उन्हें जज बनाया गया है।