- जम्मू कश्मीर के बारामुला में सेना के वाहन पर हमला
- आतंकी हमले मे दो सैनिकों शहीद, दो पोर्टर की मौत
- पोस्ट बदलने पर घात लगाकर बोला सेना पर हमला
- आतंकी हमले में घायल तीन अन्य जवान अस्पताल में
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले के बाद बारमूला में दुस्साहस सामने आया है। गुरुवार को आतंकियों ने घात लगाकर सेना के वाहन पर हमला किया। इसमें दो सैनिक शहीद हो गए। इसके अलावा इन हमले में दो पोर्टर की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इसके अलावा तीन अन्य सैनिक घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। बारामूला पुलिस की तरफ से कहा गया है कि एलओसी के पास फायरिंग हुई है। इस मामले की जानकारी ली जा रही है। पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपॅरेशन चलाया जा रहा है। वही इस घटना पर सीएम उमर अब्दुल्ला तथा पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की तरफ से दुख व्यक्त किया गया है। उनका कहना है कि इस मौके पर वह परिवारों के साथ हैं।
जानकारी के अनुसार आतंकियों ने बोटा पथरी में सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बूटा पथरी इलाके के नागिन ढोक के पास आरआर के वाहन पर एक दम से घात लगाकर हमला किया गया। हमले में आधा दर्जन से अधिक जवान तथा उनके साथ मौजूद पोर्टर घायल हो गए। फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो सैनिक शहीद हो गए। जबकि दो पोर्टर की भी मौत हो गई है। इलाके में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है। अतिरिक्त टीमों को मौके पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने एकदम से वाहन पर हमला किया और इलाके में छिप गए है। अब यह देखा जा रहा है कि हमला करने के लिए आतंकी किस तरफ से आए थे।
पिछले एक सप्ताह से कश्मीर में आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। पहले आतंकियों ने गांदरबल जिले में एक साथ सात लोगों की हत्या कर दी थी। गुरुवार को भी एक गैर स्थानीय निवासी पर हमला किया गया है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इसमें आतंकियों गतिविधियों के मद्देजर गांदरबल हमले के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर की स्थिति पर नजर रख रही है।